हमीद नगर पुनपुन परियोजना जगदेव फार्मूला से हो खुदाई:-- मनोज सिंह यादव
अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: अमर शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट का सपना हमीद नगर परियोजना था जगदेव बाबू कहा करते थे हमीद नगर में बांध बंधआएंगे मछली भात खिलाएंगे किसानों की खुशहाली के लिए औरंगाबाद के गोह अरवल के करपी बंसी कुर्था के किसानों के पटवन हेतु पुनपुन नहर निकालने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया जन संघर्ष एवं जन आंदोलन करते रहे उसी का परिणाम है कि हमीद नगर परियोजना आज करीब करीब बराज बनकर अब नहर निकलने का समय आ गया है किसानों का बहुत बड़ा सम्मेलन कुर्था में हुआ जिसमें 5 सितंबर 1974 को जगदेव बाबू ने शहादत दे दिया आज उसी फार्मूला नाहर खुदाई के लिए हम लोग मांग कर रहे हैं।
अरवल औरंगाबाद के किसानों का पटवन पैरलल नहर बनाकर किया जा सकता है आज अरवल जिला बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने हामिद नगर का दौरा करके किसानों को आश्वासन दिया है कि हम लोग का किसान भी बरात से लाभान्वित होगा जिला प्रशासन औरंगाबाद एवं प्रधान सचिव संजय कुमार अग्रवाल से मिलकर मैं लगातार हम भी अगर परियोजना पर संघर्ष करने के लिए तैयार रहा हूं और उसी का परिणाम है कि आज इसका असर इस इलाके में पड़ रहा है सैकड़ों किसान के साथ हमीद नगर बराज को निरीक्षण करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जगदेव बाबू का सपना पूरा करने के लिए हम लोग उनके आदर्शों पर चलने के लिए तैयार है बहुजन समाज पार्टी के सभी टीम उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!