गणित दिवस के अवसर पर गणित प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दावथ /रोहतास: प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कोचिंग में से एक लक्की कोचिंग सेंटर दावथ में गुरुवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर गणित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। डायरेक्टर भरत प्रसाद गुप्ता ने अपने संस्थान मे छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमलोग हर साल अपने संस्थान में उनका जन्मदिन मनाते है। भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास में हुआ था। रामानुजन आधुनिक काल के महान गणित विचारकों में गिना जाता है। इस मौके पर शिक्षक चारों धाम मिश्रा, निर्मल सिंह, पप्पू कुमार, सूरज कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!