पीएम के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने गौर से सुना
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने मैनाटाड़ और इनरवा में बड़े गौर से सुना।मैनाटाड़ में मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल और इनरवा में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री जनार्दन कुशवाहा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 में आखिरी बार मन की बात को सुना। मौके पर पीएम ने 2022 की उपलब्धियों का जिक्र किया और 2023 की चुनौतियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सावधान रहने की हिदायत भी दी। पीएम ने कहा, 'आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी।' पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देखने को मिला। उन्होंने कहा, '2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा | मौके पर राजन पांडेय, सुभाष प्रसाद विद्यार्थी,व्यास यादव, कृष्णा, यादव, राजेश साह, रामजी यादव, राजेश गिरि, खुबलाल यादव आदि मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!