Breaking News

वायरल वीडियो की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम 30 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार


रोहतास नोखा से मटु कुमार की रिपोर्ट 

नोखा( रोहतास)  नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में शराब बनाने और महिलाओं द्वारा शराब बेचने की एक वायरल वीडियो की जांच के लिए नोखा थाना और उत्पाद विभाग की टीम पहुंची। एसपी के निर्देश पर जांच करने पहुंचे टीम में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और थानाध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा वायरल वीडियो के सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। जिनमें की 30 लीटर शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई थी। 


जिनमें की शराब बेची जा रही है। शराब बनाई जा रही है। इस वीडियो की सत्यापन के लिए पुलिस शिवपुर गाव पहुची जहां पर की जांच में पता चला कि अब वीडियो पुरानी है। वह शराब बेचने वाले पीने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है ।वही पुलिस द्वारा छापामारी के दौरान शिवपुर गांव के ही चंद्रलोक कुमार 30 लीटर महुआ एक मोटरसाइकिल से गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुराने वीडियो वायरल की जांच की जा रही है। वही शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। नगर परिषद चुनाव को लेकर के पुलिस कर्मी व्यस्त है। चुनाव के बाद थाना क्षेत्र में शराब बनाने ,पीने और बेचने वालों की खैर नहीं है। प्रशासन सख्ती से पेश आएगी और शराबबंदी कानून को पूरी तरह लागू कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!