Breaking News

उद्यमी सम्मेलन डीआरसीसी समस्तीपुर में डीडीसी के अध्यक्षता में संपन्न, उद्यमी को किसी तरह की परेशानी हो तो सीधे आकर मिले : डीडीसी समस्तीपुर



समस्तीपुर // जिला मुख्यालय से सटे डीआरसीसी प्रांगण में उद्यमियों की विभिन्न सारी समस्या को लेकर एक सम्मेलन रखा गया, जिसमें डीडीसी समस्तीपुर ने भाग लिया।

 डीडीसी समस्तीपुर ने उद्यमियों से रूबरू होकर उद्योग स्थापित करने में होने वाली समस्या से अवगत हुए, वहीं कुछ उद्यमियों ने बताया कि डीपीआर जो विभाग द्वारा बनाया गया है उसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है, जिस पर जिला उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए हम लोग अपने स्तर से लिखकर निदेशक तक पहुंचाने का काम करते हैं। डीपीआर में सुधार हो जाए उसके बाद उसके अनुकूल कार्य कराया जाएगा, वही दूसरी किस्त ना मिलने वाले उद्यमी में भी मायूसी छाई हुई थी क्योंकि उद्योग स्थापित करने में कुछ उद्यमियों का कहना था कि समस्या उद्योग विभाग के कुछ पदाधिकारी द्वारा जान बूझ कर बढ़ाया जा रहा है, जबकि ऐसा करना उद्यमी के साथ नाइंसाफी है सरकार लोन दे रही है उस लोन से उद्योग आसानी से स्थापित कर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम इन पदाधिकारियों को उठाना चाहिए ना कि मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना चाहिए।

 आगे कुछ उद्यमियों ने बताया कि अगर इस तरह से प्रताड़ना किया गया तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर जिला उद्योग महाप्रबंधक नवल किशोर, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश कुमार, धीरज कुमार, अंकित कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव मिश्रा के साथ डीआरपी सरोज कुमार सुमन, साहिदा खातून, रुचि कुमारी, के साथ कई सारे उद्यमी डटे दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!