भारतीय मजदूर संघ का एक दिवसीय बैठक संपन्न
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ का एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक प्रखंड के नयागांव पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुआ।इस बैठक में 3 जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।साथ ही इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन जो बिहार में पहली बार 7 से 9 अप्रैल को होना है।इस पर भी विचार विमर्श किया गया।कहा गया कि इसके लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी।साथ ही बैठक में अधिवेशन के निमित्त पांच दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बताया गया कि जिला पदाधिकारी के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिसमें मुख्य रुप से बोर्ड में निबंधित सभी श्रमिकों का बैंक खाता,मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड सीड करने,पुराने एवं नए सभी निबंधित श्रमिकों के बैंक खाता,मोबाइल नंबर,आधार से सीड करने,ऑफलाइन बने निबंधित श्रमिक का कार्ड शीघ्र ऑनलाइन करने,योजनाओं में दलाली बंद करने,राज्य के सभी जिलों में अनुश्रवण समिति का गठन करने आदि सहित अन्य मांगों के समर्थम में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिला कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता रमेश राम ने किया।बैठक में जिला मंत्री संजय कुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष शिवचंद्र भगत,विजय राम,विजय गुप्ता,मुकेश पासवान,नवीन कुमार,रविकांत कुमार साह,संतु कुमार,सत्यनारायण पासवान आदि सहित अन्य लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!