डबल वसूली से परेशान सब्जी विक्रेता, दिन भर बंद रखी अपनी दुकान, सब्जी के लिए आस पास के गांव के लोग हुए परेशान
रोहतास बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोडारी सब्जी बाजार पूरे दिन बंद रही । गोडारी बाजार के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब से हम बाजार लगा रहे हैं , तब से बाजारी एक ही आदमी को देते हैं, मगर इस समय हमलोगों से बाजार की वसूली दो लोग करने आ जाते है । जिसको लेकर आज सुबह से गोडारी सब्जी बाजार बंद रखी गई थी, वही रोज रोज बाजारी तसिलने से परेशान व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के बाद से मौजूदा हालात ऐसे ही खराब है और बाजारी तसीलने दो-दो लोग आ जाते है, उतना ही नही एक तसीलदार ने तो व्यापारियों के साथ गाली गलौज भी करने लगा उससे तंग आकर के हम लोगों ने एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी काराकाट एवं काराकाट थाना में लिखकर आवेदन दे दिया है । अंचलाधिकारी अमरेश कुमार के द्वारा पहल करने के बाद पुनः बाजार खोला गया । अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने कहा कि आज के बाद कोई भी व्यक्ति आप लोगों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेगा । जो अभद्र व्यवहार करेगा उसे हम कानूनी भाषा से समझा देंगे , वह मान जाएगा । अभी जहां बाजार लगता है इस जमीन को जब तक नापी नही कर देंगे , तब तक आप दुकान चलाइए । अगर दिक्कत होता है तो आप हमें खबर दीजिएगा , आपकी नाराजगी दूर कर दिया जाएगा । पहल के बाद पुनः दुकान रोजमर्रा की तरह चलने लगी । जिससे दुकानदार खुश होकर के अंचलाधिकारी को धन्यवाद दिए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!