विधुत विभाग ने किया शारेबाद गांव में बिजली आपूर्ति बंद
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बकाया बिजली का बील की वसुली को लेकर विधुत विभाग के द्वारा लगातार जमुई जिले में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही बकाया बील का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्सन कट की जा रही है तथा विधुत की चोरी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज किया जा रहा है । इसके अलावा बील का भुकतान नही करने वाले उपभोक्ताओं को लगातार सुचित किया जा रहा है । इसी क्रम में बकाया बिजली का बील भुकतान नही करने वाले सोनो प्रखंड अंतर्गत शारेबाद गांव में लगा विधुत आपुर्ति को विभाग द्वारा काट दी गई है । जिस कारण अब शारेबाद गांव अंधकारमय बन गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!