Breaking News

विधुत विभाग ने किया शारेबाद गांव में बिजली आपूर्ति बंद


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 बकाया बिजली का बील की वसुली को लेकर विधुत विभाग के द्वारा लगातार जमुई जिले में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही बकाया बील का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विधुत कनेक्सन कट की जा रही है तथा विधुत की चोरी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी ‌भी दर्ज किया जा रहा है । इसके अलावा बील‌ का भुकतान‌ नही‌ करने वाले उपभोक्ताओं को लगातार सुचित किया जा रहा है । इसी क्रम में बकाया बिजली का बील‌ भुकतान‌ नही‌ करने वाले सोनो प्रखंड अंतर्गत शारेबाद गांव में लगा विधुत आपुर्ति को विभाग द्वारा काट दी गई है । जिस कारण अब शारेबाद गांव अंधकारमय बन‌ गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!