Breaking News

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी के बीच पुरस्कार वितरण


राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर // विभूतिपुर नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वधान में युवा शक्ति क्लब विभूतिपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी के बीच शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल ,बैडमिंटन ,भाला फेंक ,दौड़ में आदि शामिल में प्रथम विजेता टीम को मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी कमलाकांत राय व जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से कप दिया वही कप देते हुए अतिथियों ने कहा कि पहले लोग कहा करते थे । खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब पढ़ोगे-लिखोगे तो होंगे नवाब। लेकिन अब खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे नवाब यह बात अब चरितार्थ हो रही है,आज आप अपना कैरियर खेल के क्षेत्र में भी बना सकते हैं। उन्होंने आईपीएल मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि खिलाड़ी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। खेल से पहले हम ऐसा नहीं कर सकते थे ।लेकिन अब खेल में भी हम नई ऊंचाई को छू रहे हैं।वही उप विजेता टीम को कप बेलसंडी तारा पंचायत के मुखिया प्रभात प्रसून व फिल्म डायरेक्टर एंन मंडल ने संयुक्त रूप से दिया । वही प्रतिभागियों को कप देते हुए अतिथियों ने कहा कि क्रीड़ा से युवकों को शिक्षा मिलती है सर्वांगीण शिक्षा मिलती है, खेल को खेल की भावना से खेले, खेल से हमें शारीरिक फिटनेस भी देता है खेल हमें जीतने के साथ-साथ हारना भी सिखाता है हारने में जीतने की तरह हंसना भी सिखाता है युवकों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल छात्र-छात्राओं में पूजा कुमारी निधि कुमारी अंजली कुमारी काजल कुमारी कृति राज ,दिव्य ऋषि ,साक्षी सुमन ,अभिनव ,रजनीश कुमार, नीरज कुमार ,प्रियांशु कुमार, शिवम कुमार, अखिलेश कुमार ,विवेक कुमार ,विपुल कुमार ,बंटी कुमार आदि शामिल है। मौके पर श्याम नंदन झा, विनोद झा, विकास कैब ,हर्षित कुमार, मोहन कुमार ,सत्यम कुमार, विवेक राज आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!