Breaking News

पुरस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सम्पन्न


रोहतास बिक्रमगंज ।
शहर के स्थानीय संत एस एन ग्लोबल स्कूल में विगत सात दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया । विगत सप्ताह प्रारम्भ हुए खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने किया । इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है । खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है । खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होते ही हैं साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है । प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया । इस दौरान सौ मीटर रेस, बैलून रेस, थ्री लेग रेस, हार्डल रेस, कबड्डी, खोखो, फुटबॉल,बैडमिंटन,शॉर्टपुट, राइफल शूटिंग,टैग एन्ड वार,रूपस्कीपिंग,हाई जम्प,लांग जम्प,कैरम,चेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया ।

खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन सभी गेम्स के फाइनल्स का आयोजन किया गया । सौ मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर संत एस एन ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन फाइनल्स का आगाज किया ।सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुल चार सौ साठ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गेम सेग्मेंट्स में भाग लिया । सौ मीटर रेस में अलग-अलग आयु वर्ग में मनीष कुमार,सृष्टिकुमारी, बिट्टू, सिमरन, कृष्ण कुमार,दर्पण,विराट,सौम्या, नवाब अहमद,खुशी,अमर,रिया,ऋचा भारती,सान्वी,वैष्णवी कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया । वहीं शॉर्टपुट में अमर राज,रूप स्कीपिंग में वर्तिका सिंह,शतरंज प्रतियोगिता में विराट सिंह,स्वेता कुमारी,ऋतुराज सिंह,ज़ोया प्रवीन, कैरम में अर्णव,प्रज्ञा, आकृति, मनीषा, रोहित,शिवांगी लक्ष्मी ने विभिन्न आयुवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय के पीस हाउस के छात्रों ने,खोखो प्रतियोगिता में करेज हाउस, फुटबॉल में पीस हाउस ,टैग वार में इंटिग्रिटी हाउस के छात्र विजेता बनें ।

वहीं राइफल शूटिंग में छात्र मोहित और छात्रा सपना कुमारी अव्वल रहते हुए स्वर्णपदक के हकदार बनें । विभिन्न खेलों में रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की कुल संख्या चौरासी रही । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए विद्यालय की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि मनुष्य जीवन का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है । स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता है । स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरुरी है । स्वस्थ जीवन खेल-कूद के माध्यम से ही सम्भव है । खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है । इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वो विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल-कूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है ।

इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद शिक्षक संतोष सिंह ने भी अपने उदगार व्यक्त किए । पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शिक्षक वेणुगोपाल और शिक्षिका स्वेता प्रधान ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!