Breaking News

काठ व्यवसाई को चाकु सटाकर, 50 हजार रुपया कैशलेस लुट


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुआ गांव में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने काठ व्यवसाई अमित कुमार को मारपीट करते हुए एवं चाकु का भय दिखाकर 50 हजार रुपए कैशलेस लुट को अंजाम दिया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार काठ व्यवसाई भरत साह का पुत्र अमित कुमार को अपराधियों ने बंधक बनाकर पहले मारपीट की उसके बाद गला में चाकु सटाकर मोबाइल को कब्जे में ले लिया और बेंकिंग पीन कोड प्राप्त कर बेंकिंग एप से  क्ई अलग अलग ट्रांजेक्शन कर 50 हजार रुपए की निकासी कर मोबाइल को खेतों में फेंककर भाग निकला । इस मामले को लेकर पिडीत के द्वारा स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है ।‌ वहीं इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!