Breaking News

फर्जी बिल देकर उपभोक्ताओं से मनमाने राशि वसूल रहे हैं विद्युत कर्मी


कुर्था प्रखंड के कई विद्युत उपभोक्ताओं को लगा चुका है चुना

अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

कुर्था अरवल, एक तरफ विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल भुगतान करने की बात कर रही है फलक इसको लेकर लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी अभियान भी चलाई जाती है इस दौरान अवैध रूप से बिजली जला रहे लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाती है। लेकिन हैरत इस बात की है कि उसी विद्युत विभाग में कार्यरत एक कर्मी जो विद्युत विभाग का फर्जी बिल देकर उपभोक्ताओं से मनमाने राशि की वसूल कर रही है यह खुलासा तब हुआ जब कुर्था बाजार के न्यू मुबारकपुर निवासी बिरेन्द्र प्रसाद के धर्म पत्नी फुलबंती देवी के नाम से विद्युत कनेक्शन है जिसका आई डी 23230029717 है जिसे पूर्व में 9.571 रुपए की बिजली बिल आया था जिस पर उन्होंने उसी विद्युत कर्मी को नगद राशि दी थी।


जिस पर उक्त कर्मी ने फर्जी बिल बनाकर उन्हें राशि जमा करने की बात कह कर रशीद थमा दी लेकिन हद तो तब हो गई जब दूसरे महीने फिर उसी उपभोक्ता का 17.105 रुपए का बिल आ गया इस बाबत वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुर्था विद्युत विभाग में फरीद नाम का एक विद्युत कर्मी जो मीटर रीडिंग का काम करता है था पूर्व में ही हमसे बिजली बिल जमा करने के नाम पर 9.571 रुपए नगद ले लिया और फर्जी बिल भी हमें थमा दी लेकिन अगले माह फिर उसी विद्युत कनेक्शन पर 17.105 रुपए का बिजली बिल आया उक्त बातों की जानकारी बिरेन्द्र प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर दी साथ ही उन्होंने कहा कि कुर्था बाजार के कई विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त विद्युत कर्मी ने लाखों रुपए की राशि फर्जी तरीके से वसूली है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!