Breaking News

समाजसेवी नें जरूरतमंदों के बीच बांटी कंबल


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

(अरवल) : केंद्रीय खाद्य संरक्षा विभाग के सदस्य सह समाजसेवी संतोष कुमार ने किंजर पंचायत क्षेत्र के नगला ग्राम एवं नगला महादलित टोला में जरूरतमंदों के बीच, इस कड़ाके की ठंड में कंबल का वितरण कर मानवता का परिचय दिया है। समाजसेवी ने उन जरूरतमंदों के बीच घर जा जा कर अतिदीन हीन एवं दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया है। 

जरूरतमंदों ने बतलाया कि हम सभी के बीच इस कड़ाके की ठंड में कंबल का वितरण कर, समाजसेवी ने अतिसराहनीय कार्य किया हैं, हम सभी की दुआएं इनके साथ हैं। वहीं समाजसेवी ने बतलाया कि इंसान जब सामर्थवान हो जाए तो, निश्चित ही हम इंसानों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, क्योंकि हम सभी मनुष्य का जीवन, दिव्यांग, गरीब गुरबा, अनाथों की सेवा के लिए मिला है, अगर हम सभी एक दूसरे की मदद करते रहेंगे तो, देश में खुशहाली रहेगी। हर इंसान के चेहरे पर मुस्कान रहेगी और इस तरह के कार्य करने में मुझे सच्चे सुख की अनुभूति होती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!