Breaking News

क्रिकेट टूर्नामेंट में विजय इलेवन की टीम ने बाहुबली टीम को 9 विकेट से किया पराजित


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा (रोहतास) नगर परिषद नोखा के बुधन  चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजय इलेवन की टीम  ने बाहुबली टीम को 9 विकेट से पराजित करके टूर्नामेंट विजेता बना। इसकी जानकारी देते हुए आयोजक  उपेंद्र पटेल ,रवि पटेल ने बताया कि एक जनवरी को इसका उद्घाटन किया गया था। जिनमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया था ।फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाहुबली की टीम ने छह ओभर  में 33 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में विजय   इलेवन की टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन बनाकर मैच जीतकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज अंकित पटेल रहे। मैन ऑफ द मैच लीलू कुमार रहे । इसमें  विजेता टीम को नगर परिषद के नव निर्वाचित  उप मुख्य पार्षद धनजी सिंह, वार्ड सदस्य सुनीता गुप्ता, अली शेर अंसारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, उमेश कुमार पटेल, अखिलेश कुमार सिन्हा, सुरजीत कुमार , अनूप पटेल,  सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसमें एंपायर का काम राजेश वर्मा और वॉटसन ने किया। फाइनल मैच के दौरान सभी मैच के मैंन ऑफ  द मैच रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!