Breaking News

एक दिवसीय बच्चियों को कराटे का प्रशिक्षण


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

बंशी (अरवल) सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चियों को स्टेट से आए कराटे ट्रेनर के द्वारा आत्म रक्षार्थ हेतु एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई.ट्रेनर के रूप जहानाबाद से आए श्याम कुमार ने बताया कि हम लोगों को स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से जिले के सभी विद्यालयों में जा जाकर एकदिवसीय कराटे ट्रेनिंग देना है. इसी को लेकर के बुधवार को बंशीकस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इसका उद्देश्य है बच्चियों अपना बचाव खुद कर सके आत्मरक्षा कर सके उन्होंने कहा की कहीं भी किसी वक्त किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए यह जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज सरकार भी बच्चीयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाया है. इस मौके पर वार्डेन ज्योति कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षिका मध्य विद्यालय बंशी कल्याणपुर के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ कमलेश कुमार एवं शिक्षक उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!