उप विकास आयुक्त ने किया प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण
बंशी( अरवल) सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रगणक की प्रशिक्षण कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित की गई.कार्यक्रम का उद्वघाटन बीडीओ राकेश कुमार ने किया.प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने किया . प्रखंड के सभी नामित प्रशिक्षु प्रगक को कई तरह के जातीय गणना के बारीकियों पर फिर रूबरू कराते हुए कई तरह के निर्देश दिए .उन्होंने कहा कि ऐसी गणना है जिसमें एक बार सिस्टम लॉक होने के बाद दूसरी बार उसे अपडेट नहीं किया जा सकता है. इसलिए आप लोगों को एक सुझाव है कि इस प्रशिक्षण में गणना के बारीकियों को विशेष तौर पर मनन करें .आप सभी गणना के दौरान मकान की संख्या एवं नजरी नक्शा पर विशेष तौर पर एवं उसकी बारीकियों को नोट करें . उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा एक चिट्ठी निर्गत की जाएगी जिसमें सभी जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका सहयोग वांछनीय होगा .इस मौके पर अरुण कुमार समेत अन्य प्रगणक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!