Breaking News

मुख्यमंत्री को जनता से आंख मिलाने का हिम्मत नहीं हुआ :- आनन्द कुमार चंद्रवंशी


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल दौड़े पर आए मुख्य्मंत्री नितिश कुमार के समाधान यात्रा पर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रेस व्यान जारी कर कहा कि मुख्य्मंत्री नितिश कुमार अरवल की जनता से नही मिलना यह सिद्ध करता है की अब मुख्यमंत्री को जनता से आंख मिलाने की हिम्मत नही बच्चा है। अरवल की जनता यह भी जानना चाहता है कि मात्र 15मिनट के दौड़े में अरवल में कौन सी समस्या को समाधान कर गए। अरवल के विभिन्न संगठन के लोग अपनी-अपनी जनसमस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मिलना चाह रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के अरियल रवैया के कारण जिला प्रशासन किसी को भी मुख्यमंत्री तक जाने नही दिया गया। यहां तक कि महागठबंधन के भी कई नेता या कार्यक्रता का मुख्यमंत्री को अपना समस्या सुनाने की मंशा धरी की धरी रह गई। मुख्यमंत्री के यात्रा में अरवल के नौकरशाह हावी रहा वही गिने चुने जदयू के कुछ नेता फोटो खिंचवा के मस्त रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!