बेलसार चाट एवं मिष्ठान भंडार से विमुक्त कराया गया बाल श्रमिक
अरवल जिला के कलेर प्रखंड अंतर्गत चाट एवं मिष्ठान भंडार बेलसार से श्रम संसाधन विभाग के अधिकारीक छापेमारी में कराया गया बाल श्रमिक को विमुक्त । प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी का अनुसार कलेर प्रखंड के बेलसार में स्थित डीके राजा पिता भोला साव के चाट एवं मिष्ठान भंडार श्रम अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया । फिलहाल दुकानदार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है । दोषी पाया जाने पर दस हजार से पचास हजार तक जुर्माना लगाया जाएगा । विमुक्त कराए गए बाल श्रमिक को पुनर्वास हेतु तीन हजार रुपये की राशि दी जाएगी । जिला क्षेत्र में कहीं भी आपको बाल श्रमिक नजर आते हैं तो श्रम विभाग को सूचित करें बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने में प्रशासन की मदद करें ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!