महिला प्रकोष्ठ कार्यशाला में हुआ गृह मंत्रालय के निर्णय कि प्रसंसा
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल । केंद्र सरकार के निर्णय पर जमुई सांसद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जेड सुरक्षा मिलने के बाद अरवल जिला महिला प्रकोष्ठ के द्वारा केंद्र सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को सराहना करते हुए बधाई दिया गया । वृहस्पतिवार को होटल अशोका में आयोजित
महिला प्रकोष्ठ कार्यशाला में विशेष तौर पर गृह मंत्रालय के निर्णय का प्रशंसा की किया । जिला के लोजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिव्या भारती ने प्रसंसनीय शब्दों में कहा कि चिराग पासवान बिहार भावी भविष्य हैं और इस बात को पूरा देश जानता है । बिहार की जात पात की शियासीत में कहीं चिराग पासवान को कोई आहत न करे इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि चिराग पासवान को जेड सुरक्षा दिया जाए । फिलहाल ऐसे चर्चे सुर्खियों में हैं बिहार में चिराग पास के जान को खतरा है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर चिराग पासवान को यह सुरक्षा दी गई है ।
जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह तय किया है लोकसभा सांसद चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराया जाएगा । वहीं जानकारी देते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने कहा कि चिराग पासवान को मिलने वाली जेड कैटेगरी सुरक्षा में तैतीस सुरक्षाकर्मी होंगे और इसके साथ ही शस्त्र 10 सुरक्षाकर्मी उनके आवास पर भी तैनात रहेंगे । साथ ही 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे । चिराग पासवान के सुरक्षा में जेड सुरक्षा को शामिल करना केंद्र सरकार का सबसे सराहनीय कदम है । जिसका सभी जगह आम आवाम के बीच भी प्रशंसा किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!