जातीय जनगणना के जांच करने आई पटना से विशेष सचिव
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: जिले के सभी प्रखंड में शिक्षकों के द्वारा जातीय जनगणना का कार्य निरंतर रूप से जारी है । घर-घर जाकर शिक्षक लोगों को सूचीबद्ध कर रहे हैं, इस दौरान की जा रहे जाती है जनगणना कार्य के निरीक्षण हेतु पटना के विशेष टीम ने आकर किया जाँच ।
पटना से आई विशेष सचिव ने जिला पदाधिकारी व जिले के अन्य अधिकारीयों के साथ समाहरणालय सभागार कक्ष में समीक्षात्मक बैठक किया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी सुश्री जे० प्रियदर्शनी के साथ जिला क्षेत्र में घूम कर जातीय जनगणना का कार्य कर रहे शिक्षकों से मिलकर उनका जांच किया गया। जांच में सब कुछ सही पाया गया शिक्षक बहुत मेहनत और लगन से जातीय जनगणना का कार्य कर रहे हैं । इस दौरान अरवल सदर प्रखंड सहित पांचों प्रखंडों में हो रहे जनगणना का जांच किया गया । पटना से आए विशेष सचिव ने शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया । एवं सरकार द्वारा दिए गए निर्धारित कार्य को सफल बनाने हेतु कर रहे मेहनत पर शिक्षकों की सराहना भी की गई । इस जातीय जनगणना में जांच के दौरान जिला पदाधिकारी सुश्री जे० प्रियदर्शनी, अपर समाहर्ता अरवल ज्योति कुमार एवं पटना से आए विशेष सचिव के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!