Breaking News

नेहरू युवा केंद्र द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव


अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

अरवल जिला के वलिदाद में स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम का मिश्रा क्लासेस और नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा नेहरू युवा केंद्र अरवल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से जीविका के प्रबंधक प्रियंका गुप्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार कोचिंग सेंटर के निदेशक अजय मिश्रा के द्वारा किया गया। राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा युवाओं को बताया गया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस एवं 13 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई अभियान ,निबंध प्रतियोगिता ,सद्भावना रैली, खेलकूद कार्यक्रम ,,बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम ,हस्तकला प्रदर्शनी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन करता के द्वारा युवाओं को संदेश दिया गया है कि स्वामी जी वेदांत के विख्यात पुरुष एवं आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने विदेश के शिकागो में जाकर प्रतिनिधित्व किया और भारत का नाम रोशन किया। साथ में छोटी नीतीश वार्ड पार्षद अरवल एवं जीवका के आलोक कुमार एवं मोहम्मद इमरान हुसैन द्वारा भी युवाओं को जागृत किया।शोषित पीड़ित सेवा संस्थान के सचिव नीतीश कुमार द्वारा बच्चों के अधिकार एवं चाइल्ड हेल्पलाइन तथा महिला हेल्पलाइन पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में स्वामी जी के जीवन वृतांत पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें चयनित विजेताओं में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार द्वितीय अंबिका शर्मा एवं तृतीय शिवम कुमार को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में युवा मंडल के सैकड़ों सदस्य एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में सराहनीय योगदान स्वयंसेवक नीतीश कुमार, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, सहेंद्र कुमार पूर्व स्वयंसेवक मोहम्मद आरिफ हुसैन एवं विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!