किसान मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे कॉमरेड वीरेंद्र विद्रोही: – महानन्द
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति के सदस्य व अरवल विधायक महानन्द सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी देश में अमन और भाईचारे, हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए जीवन के अंतिम दौर तक लड़ते रहे और आज उस महान शख्सियत महात्मा गांधी की शहादत दिवस है ।उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता, भाईचारे एवं अमन के लिए कुर्बानी देने वाले महात्मा गांधी का शहादत दिवस है ।आज ही के दिन कुर्था के रहने वाले कॉमरेड वीरेंद्र विद्रोही का भी शहादत दिवस है । कामरेड वीरेंद्र विद्रोही बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के तहत मिलने वाले गरीबों के अधिकारों को लागू कराने की लड़ाई में सक्रिय रहने के कारण उनकी हत्या कर दी गई थी । वे समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले गरीबों के आवाज बनकर यहां के गरीबों के अधिकार की लड़ाई कीमत कुर्बानी देकर चुकाया जा रहा था ।
उन्होंने कहा कि उस वक्त गरीबों के पक्ष में अपनी आवाज और संघर्ष का नायाब तरीका अपनाते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री के चेहरा पर कालिख पोता था जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गरीबों के ऊपर हो रहे हमले पर रोक लगाने की घोषणा की थी, के बावजूद गरीबों के ऊपर सामंती ताकतों के द्वारा हमले बदस्तूर जारी थे ।
आज कुर्था बाजार में कामरेड वीरेंद्र विद्रोही के शहीद स्मारक पर आज माल्यार्पण किया गया और मौन श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद की गई ।
विधायक महानन्द सिंह ने आगे कहा कि देश में लोकतंत्र पर खतरा बढ़ गया है जब से भाजपा की सरकार आई है ।लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है और सरकार अपने विरोधियों को सजा देने का काम कर रही है । सरकार जनता की बात सुनने के बजाय अदानी अंबानी जैसे कारपोरेट लोगों के फायदा के लिए ही काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि हिन्डेनवर्ग की जांच सर्वे ने अडानी की काली कमाई का पर्दाफाश किया है । अडानी पर कार्रवाई करने के बजाय उसे धमकी दी जा रही है । यह सब देश को बर्बाद करने वाला कदम है ।
उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र,संविधान एवं आजादी बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है । भाकपा माले ने 15 फरवरी से 20 फरवरी तक महाधिवेशन एवं लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली का आयोजन पटना में किया है जिसे शानदार तरीके से सफल बनाना है ।
संकल्प सभा को जहानाबाद के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, डॉ रामाधार सिंह, जिला पार्षद महेश यादव, लीला वर्मा,दीपक कुमार ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के कुर्था प्रखंड सचिव अवधेश यादव ने की ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!