Breaking News

पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने मीडिया कर्मी के साथ की बदसलूकी


उत्तर प्रदेश जनपद बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट

 प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी भले ही यह आदेश जारी किये हो कि किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी अधिकारी व कर्मचारी शालीनता से पेश आये परन्तु धरातल मे पोजीशन कुछ और ही है । अधिकारी अपने रौब मे आकर के मीडियाकर्मियो को बख्शने के लिये भी तैयार नही है।

आज कुछ ऐसा ही वाकया थाना अतर्रा अन्तर्गत बाँदा रोड अतर्रा मे सामने आया है जहाँ पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा दैनिक समाचार पत्र के जिला सँवाददाता अजय यादव कुछ सामान खरीदने के लिये गये थे तथा गाडी रोड से हटाकर खडी किये थे तभी शर्मा जी के द्वारा जबरन फोटो खीचकर चालान करने मे आमादा हो गये। पत्रकार के मना करने पर कि आप यह नाजायज तरीके से कैसे चालान कर सकते है । साहब हम पत्रकार है तथा हम सभी नियमो का अनुपालन अक्षरसः कर रहे है तो पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय आवेश एवँ गुस्से मे आकर पत्रकार के साथ अभद्रता का बर्ताव करने लगे तथा यह भी कहा कि पत्रकार हो तो मै क्या करूँ मेरे खिलाफ जो लिखना हो लिखो और छाप लो। इस घटना को लेकर पत्रकारो पर भारी आक्रोश व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!