Breaking News

गौशालाओ मे अव्यस्थाओ के चलते बदहाली का आलम


उत्तर प्रदेश बांदा से संजय कुमार की रिपोर्ट

बाँदा पूरा मामला नरैनी ब्लाक के ग्राम पँचायत बघेलाबारी से है जहाँ पर एक बेजुबान गाय को मृत हुये चौबीस घँटे गुजर जाने के बाद भी गाय की अँतिम क्रिया नही की गयी थी वहाँ पर मौजूद गौशाला कर्मचारी से जब हमने पूँछा तो उस कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि अभी टेक्टर नही आया जब आ जायेगा तो इसे गाँव के बाहर खुले आसमान के नीचे फेकवा दिया जायेगा । जबकि सरकार के जारी आदेश मे कहा गया है कि मृत गौवँश को जमीन के नीचे दफन करा दिया जाये। 


जहाँ पर ऐसी हाडकँपाऊ ठँड होने की वजह से ठँड से बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से लगातार गौवँश दम तोड रहे है वही जिम्मेदार गौशालाओ मे दिखावे के लिये पुआल रखकर अपना पल्ला झाडते हुये नजर आ रहे है एवँ थोडा पुआल डालकर खानापूर्ति करने मे लगे है।तथा उनका यह भी कथन है कि सरकारी धनराशि तीस रूपये मे गौवँशो का पेट भरा नही जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!