Breaking News

शिविर में जिलाधिकारी बांदा द्वारा रक्तदान करने वाले लोगो को किया सम्मानित


उत्तर प्रदेश बांदा संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट

          26 जनवरी 2023 को 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था के द्वारा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बाॅंदा में 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि *श्रीमती दीपा रंजन जी IAS (जिला अधिकारी) बाॅंदा, विशिष्ट अतिथि डॉ० अनिल श्रीवास्तव जी CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) बाॅंदा* ने संस्था के कार्य की सराहना की और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें *डॉ० संपूर्णानंद मिश्रा जी CMS (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) जिला चिकित्सालय बाॅंदा, डॉ० अंकित सिंह जी (ब्लड बैंक इंचार्ज) जिला चिकित्सालय बाॅंदा, प्रमोद द्विवेदी जी (PRO) भी मौजूद रहे।

1- शफकत खान (वाइस प्रेसिडेंट सेवर्स ऑफ लाइफ)

2- निखिल कौशल

3- सौरभ दमेले

4- सतीश कुमार

5- फरमान इस्लाम 

सभी रक्तदानियों ने जोश के साथ रक्तदान किया।

जनाब शेख सादी ज़मा साहब,

डॉ० हर्ष भार्गव साहब ने सभी रक्तदानियों को शुभकामनाएं दीं।

1- सलमान खान (अध्यक्ष) सेवर्स ऑफ लाइफ

2- शफकत खान (उपाध्यक्ष) सेवर्स ऑफ लाइफ

3- कमल आहूजा (उपाध्यक्ष) सेवर्स ऑफ लाइफ

4- अशफाक अहमद (सचिव) सेवर्स ऑफ लाइफ

5- जीशान उल हक (कोषाध्यक्ष) सेवर्स ऑफ लाइफ

6- अभय सिंह (संयुक्त सचिव) सेवर्स ऑफ लाइफ

7- कृष्णा अवस्थी (सोशल मीडिया मैनेजर) ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

अंसार सिद्दीकी जी, रजत सक्सेना जी, आसिफ अंसारी जी, अखिलेश सोनी जी, गौरव मिश्रा जी, वंश भार्गव जी, इरशाद हुसैन जी, मौजूद रहे। हम सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!