Breaking News

युवा समाज सेवी राम सिंहासन सिंह ने गरीबों के बीच बांटे कंबल,स्वेटर अन्य कपड़ें

 सबके दिलों की धड़कन गरीबों का मसीहा गरीबों का ताकत और बिना स्वार्थ के 24 घंटे गरीबों के लिए हमेशा सदा उपस्थित रहने वाले युवा समाजसेवी राम सिंहासन सिंह...



चकिया - थाना चकिया क्षेत्र रघुनाथपुर गांव के राम सिंहासन सिंह हर वर्ष सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल,स्वेटर सहित अन्य कपडों को वितरण करते है। बता दें कि इस वर्ष भी गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, स्वेटर, अन्य कपड़े का वितरण किया गया क्षेत्रवासियों ग्रामीणों का कहना है कि बड़े-बड़े सांसद, विधायक जिला पंचायत, जीतने के बाद इस गांव में नहीं आते हैं गरीबों के लिए कोई योगदान नहीं करते हैं लेकिन हम लोग के लिए भगवान सिर्फ युवा समाजसेवी राम सिंहासन सिंह है जो गरीबों के लिए हमेशा खड़ा रहते हैं ग्रामीणों का कहना है कि किसी सरकारी फंड से नहीं अपने जेब के पैसा से युवा समाजसेवी राम सिंहासन सिंह गांव में जा जाकर गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को स्वेटर कंबल अन्य कपड़े का भी वितरण करते हैं






युवा समाज सेवी राम सिंहासन सिंह ने गरीबों के बीच बांटे कंबल,स्वेटर अन्य कपड़ें




 चंदौली ब्यूरो चीफ-  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!