चंदौली चकिया के इतिहास बदलने वाला सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार
चंदौली - चंदौली चकिया का नाम रोशन करने वाला तेजतर्रार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और कलाकार नितेश सिंह यादव पत्रकार नितेश सिंह का हर गाना सोशल मीडिया पर आग लगा देता है। सोचो जब नितेश सिंह संग भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट अदाकार अक्षरा सिंह की जोड़ी जमे तो क्या होगा। सिर्फ और सिर्फ धमाल होगा। जी हां ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। अभी हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ था 'आंखें नशीली है ओ माइ गॉड' अब जल्द आ रहा है मम्मी मारने लगेगी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार की आवाज में जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग आ रहा है बता दें कि इस गाना का हीरोइन अक्षरा सिंह होगी या फिर कोई और अभी हाल ही में सूत्रों के मुताबिक जानकारी प्राप्त हुआ है कि अभिनेत्री माया सिंह क्षत्रिय और सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार कि जोड़ी सुपर डुपर है जब इस गाना को लेकर मीडिया से वार्तालाप हुआ तो माया सिंह क्षत्रिय का कहना है कि सिंगर नितेश सिंह एक इंटेलीजेंट अपने दम पर आवाजों से ऐसा जादू बिखरते हैं उनके गाने का सब आशिक हो जाता है मैं उनके साथ बराबर उनकी हीरोइन बनकर काम करना चाहूंगी चंदौली चकिया का लाल में एक ऐसा हुनर है लोग चौक जाएंगे एक ही साथ कंपोजिंग करना ,लेखक और तो और अभिनेता, सिंगर गजब की कला आज तक इंडस्ट्रीज में ऐसा कला दिखाने वाला पैदा नहीं हुआ
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!