वन कर्मियों का बहुत बड़ा लापरवाही
चकिया तहसील अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गांव लठीया का मामला सामने आया है बता दें कि आने जाने वाले राहगीर रोड से अहरौरा और चकिया तरफ हमेशा आते जाते हैं इसी बीच लठीया रोड पर जतरा वीर के पास मधुमक्खियों ने कई लोगों को काट लिया। हालांकि सूचना मिलने के बाद भी वनकर्मी व जूकीपर नहीं पहुंच पाए आसपास के ग्रामीणों ने जू प्रबंधन को खूब खरी-खोटी भी सुनाई।
चंदौली ब्यूरो चीफ - नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!