Breaking News

पकड़ी दयाल KVC कोचिंग सेंटर में क्यूज़ का हुआ आयोजन


निज संवाददाता: मोतीहारी
पकड़ी दयाल : पकड़ी दयाल KVC कोचिंग सेंटर में क्यूज़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम शिवम् राज , द्वितीय अनुष्का कश्यप, तृतीय काजल कुमारी जबकि चौथा स्थान सन्नी कुमार ने पाया वहीं कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह और kvc निदेशक पप्पू कुमार ने चारों छात्रों को प्रस्ती पत्र ,मेडल और बुक देकर सम्मानित किया 

वहीं कार्यक्र को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चो छुपे प्रतिभा को परखा जाता है जो कार्य kvc के  संस्था के द्वारा किया जा रहा है kvc निदेशक छोटे भाई पप्पू जी हमेशा बच्चों ऐसे कार्य से पढ़ाई के साथ साथ ऐसे कार्यों से बच्चो को मानसिक तनाव से दूर हो जाता है आप सभी इसी तरह से पप्पू जी को साथ दीजिए हमें पूर्ण विश्वास है कि पप्पू जी के इस पहल से पकड़ी दयाल के साथ साथ इस विधान सभा में शिक्षा के प्रति एक क्रांति आएगी ।

वहीं प्रिया कुमारी के द्वारा मध निषेद रंगोली बनाया गया वहीं कार्यक्रम नशा मुक्ति पर गाना गाकर काजल ने सभी का मोह लिया ।

वहीं मौके पर पकड़ी दयाल नगर अध्यक्ष शंभू पासवान ,पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश राम  पूर्व मुखिया अशोक सिंह , सुबोध सिंह , अभिषेक ,विवेक साजिद, नंदकिशोर , नवीन ,राहुल ,शिवम् ,कुणाल , काजल गोल्डी ,प्रिया प्रियंका ,मुस्कान आदि सैकड़ों छात्र - छात्रों के साथ  आभिवाक गण मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!