पकड़ीदयाल के चोरमा पंचायत अकौना पाण्डेय टोला में हुआ हनुमान अराधना का आयोजन
पकड़ीदयाल/ पूर्वी चम्पारण: आज पकड़ीदयाल के चोरमा पंचायत अकौना पाण्डेय टोला में हनुमान अराधना का आयोजन किया गया। अराधना में विशेष अतिथि पूर्व मुखिया रामेश्वर नारायण सिंह के साथ महाबली सिंह, डॉक्टर भरत कुशवाहा, भाजपा नेता सुरेश सिंह के साथ अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।
हनुमान अराधना में विशेष सहयोगी विवेक पाण्डेय, मुन्नू पाण्डेय, चन्दन पाण्डेय, राकेश साह, पिंटू साह, पंकज, विकाश, राजा ठाकुर, मौसम ठाकुर, आशु पाण्डेय, शिम्पल पाण्डेय व आकाश साह, आदित्य ठाकुर, हिमेश का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!