Breaking News

रामपुर दक्षिणी ने फाइनल मुकाबले में खड़तरी पूर्वी को 41 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया


 मोतीहारी: पिछले 6 जनवरी से महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया में चल रहे गुड्डू कुमार पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रामपुर दक्षिणी बनाम खड़तरी पूर्वी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रामपुर दक्षिणी के कप्तान दीपक कुमार के विस्फोटक बल्लेबाजी 25 गेंदों से 68 रन के बदौलत 16 ओवर में 168 रन बनाए 169 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी खड़तरी पूर्वी की टीम ने 128 रन ही बना पाई तो इस मुकाबले को रामपुर दक्षिणी ने 41 रनों से जीत लिया मैन ऑफ द मैच दीपक को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज नाजिम को दिया गया इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि चिरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार एवं प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह इस टूर्नामेंट के व्यवस्थापक गुड्डू कुमार कृष्णा ठाकुर चंद्रकांत ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे इस फाइनल मैच में सनोज कुमार की कॉमेंट्री ने चार चांद लगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!