खपरिया चौक से पेरा जाने वाली मार्ग बिहार सरकार के सुशासन काल में जर्जर
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार के सुशासन काल में बिहार के सभी गलियों और सड़कों को पुरी तरह से पक्की करण करने की घोषणा सुर्खियों में देखी जा रही है । चाहे प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी में आपको यह प्रकाशित करते हुए दिखाई देगा कि पुरे बिहार में शायद ही कोई ऐसा गांव या शहर बचा हुआ हो जहां पर सड़क का निर्माण या सड़क मरम्मती का कार्य बचा हुआ हो ।
लेकिन जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर पड़ने वाला खपरिया चोक से भरतपुर के रास्ते बाजराडीह चोक तक तकरीबन दो किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति देखें तो नितिष सरकार की पॉल खोलने के लिए काफी है । खपरिया चोक से बाजराडीह चोक जाने के लिए चाहे आप चार पहिया वाहन से सफर कर रहे हों या दो पहिया वाहन से केवल मात्र दो किलोमीटर का रास्ता तय करने में आपको कमसे कम दस मिनट का समय जरुर लगेंगे । क्योंकि खपरिया चोक से बाजराडीह चोक के मध्य सड़कों की स्थिति इतनी जर्जर ओर बड़े बड़े गड्ढे के साथ सर्द के मौशम में भी गीली कचड़ों से भरी हुई है कि अगर आप संभल कर नहीं चलते हैं तो कभी भी दुर्घटना का शीकार होना तय है ।
भरतपुर गांव के ग्रामीणों की मानें तो यह सड़क तकरीबन 18 से 20 वर्षों पूर्व से आज तक सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है । जबकी बाजराडीह चोक से मात्र 50 मीटर की दुरी पर बहुत बड़ा फील्ड बना हुआ है , जहां पर चुनाव के दौरान क्ई बड़े बड़े नेता उड़न खटौले से एवं चार पहिया वाहनों से वोट मांगने के लिए आते हैं और लोक लुभावन वादे कर चले जाते हैं , लेकिन चुनाव की समाप्ति के बाद सभी पांच वर्षों के लिए इस तरह भुल जाते हैं जेसे उन्हें कुछ याद ही नहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!