पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चकाई के पूर्व विधायक सह भाजपा दिग्गज नेता स्व० फाल्गुनी प्रसाद यादव की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाने को लेकर पीपीवाई कॉलेज चकाई मे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि 21 जनवरी को स्व0 फाल्गुनी बाबू के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का हम सभी स्मरण करते हैं । उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि को बिहार एवं झारखंड से कई बड़े नेता शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । वहीं राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि स्व० फाल्गुनी बाबू का पूरा जीवन सामाजिक सेवा में समर्पित रहा । ना केवल राजीनीति के क्षेत्र मे अपितु शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 21 जनवरी को प्रखंड के फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण के समीप समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । बैठक में पुण्यतिथि को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे सभी दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे प्रभारी प्राचार्य डॉ.रविशंकर यादव,श्याम सुंदर राय, प्रो. महेंद्र राय,नूनधन शर्मा,धर्मवीर आनंद, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!