डुमरी गांव स्थित बरनार नदी पर बना तालाब में डुबने से एक की मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत डुमरी गांव स्थित बरनार नदी में बिते वर्ष बालु उठाव से बने तालाब में डुबने से डुमरी गांव निवासी 55 वर्षिय टुशन बरनवाल की मौत हो गई है । परिजनों ने बताया कि टुशन बरनवाल प्रति दिन की भांति शुक्रवार की सुबह शौच करने बरनार नदी पर गये थे , जहां पर शौच के बाद पानी लेने गए पुर्व से बने तालाब में फिसलकर गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई । मौत की सूचना पाकर परिजनों सहित बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला । मौत की सूचना पाकर मौके पर अपने जवानों के साथ पहुंचे सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार एवं लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के द्वारा अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह से इस संबंध में बातचीत की गई । बातचीत के दौरान अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आपदा राहत कोष से मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिए । तत्पश्चात मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय एवं पुलिस बलों के द्वारा परिजनों को काफी समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया गया । इधर मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय ने पिड़ीत परिजनों को हर संभव मुआवजा राशि दिलाने का भरौशा दिलाते हुए ढांढस बंधाया । ज्ञात हो कि बिति वर्ष डुमरी गांव स्थित बरनार नदी के इसी बालु घाट पर बालु उठाव के कारण बने गड्ढे में डुबने से डुमरी गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई थी । इस मौके पर एस आई ललीत कुमार , एस आई रविंद्र कुमार बर्मा सहित अन्य जवान मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!