Breaking News

स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

मंगलवार को पीपीवाई कॉलेज चकाई में आयोजित बीए पार्ट थ्री की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई । इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्राधीक्षक सह पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रविशंकर यादव ने कहा कि बुधवार को आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में जहां 86 में से 84 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं दो परिक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए । दूसरी पाली में 470 परिक्षाओं में 465 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 5 परिक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए । उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा 7 जनवरी तक चलेगी । वहीं अब तक एक भी परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त नही पाए गए। परीक्षा अब तक कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है। मौके पर डॉक्टर राकेश पसवांन , परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर चंद्रशेखर पंडित , महेंद्र राय , भूदेव राय , विजय कुमार सिन्हा , शरदेंदु शेखर , सुजाता भारती , मनोरमा कुमारी , रामनारायण यादव , राकेश कुमार सिन्हा , राजीव कुमार , रमेश कुमार , नरेश हैम्बरम , रघुवंश राय , राजेन्द्र यादव , शिव शक्ति , राजकुमार यादव , श्याम नन्दन प्रसाद , विजय कुमार , रत्न कुमार यादव , प्रमोद बाजपेई तथा बिंदेश्वरी यादव आदि ने परीक्षा संचालन में भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!