Breaking News

स्वतंत्रता सेनानी स्व: मोहन सिंह की पुन्य स्मृति में प० भा० द्वारा लगाए गए पौधे


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पर्यावरण भारती द्वारा प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी स्व० मोहन सिंह के पुण्य स्मृति में देव वृक्ष पीपल एवं बरगद के पौधे लगाए गए । पर्यावरण भारती द्वारा दक्षिण बिहार के जमुई जिला अन्तर्गत बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव में प्रसिद्ध काली मंदिर के निकट महान स्वतन्त्रता सेनानी स्व० मोहन सिंह के पुण्य स्मृति में उनका सुपौत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने देव वृक्ष पीपल एवं बरगद के पांच पौधे लगाए । मौके पर उपस्थित पर्यावरण भारती के संस्थापक , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास शान्डिल्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने पूर्वजों की पुण्य स्मृति में देव वृक्ष पीपल एवं बरगद का पैड़ प्रत्येक मानव को अवश्य लगाना चाहिए । इससे निःशुल्क प्राकृतिक ऑक्सीजन हमसब को प्राप्त होगा । श्री शान्डिल्य ने बताया कि प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी स्व० मोहन सिंह जमुई ही नहीं बिहार राज्य के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे । इनका संपर्क पटना के क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त से भी था । भारत देश को विदेशी अंग्रेज से मुक्त कराने वाले महापुरुष हम सबों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं । ऐसे महानुभाव की पुण्य स्मृति में देव वृक्ष पीपल एवं बरगद का पौधारोपण महत्वपूर्ण कार्य है ।पर्यावरण भारती के पौधारोपण कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सोनी कुमारी , सास श्रीमती बैजयंती देवी , ससुर श्री मनोहर सिंह , सुपुत्र श्रेयांस , दिव्यांश , सुपुत्री श्रेया कुमारी एवं श्रीमती सविता सिंह तथा श्री निवास सिंह ने भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!