Breaking News

जमुई में शीत लहरी का कहर 48 घंटे पुर्व से लगातार जारी


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिले में शीत लहरी का कहर पिछले 48 घंटे पुर्व से लगातार जारी है । घने जंगलों के बीच घीरा सोनो एवं चकाई प्रखंड छेत्रों में शीत लहरी का प्रकोप इतना भयावह रूप अख्तियार कर लिया है कि रोजमर्रा की भांति दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है , वहीं सोनो प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले डुमरी , खपरिया , बेलाटांड , काली पहाड़ी , बटिया , औरैया , सरधोडीह , लखनकियारी , महेश्वरी , चरका पत्थर , शारेबाद तथा अगाहरा एवं चकाई प्रखंड के माधोपुर , बासुकीटांड , चकाई बाजार , चकाई मोड़ , बामदह मोड़ , बटपार आदि चोक चौराहों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को ठंड से ठिठुरते देखा जा रहा है । शीत लहरी के प्रकोप विकराल रूप धारण करने के उपरांत भी अब तक राज नेताओं द्वारा ओर ना ही प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है और ना ही गरीबों के बीच गर्म वस्त्र, कंबल आदि का वितरण करना प्रारंभ किया गया है । मौशम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक शीत लहर का प्रकोप और अधिक उग्र रूप धारण करने की संभावना है । ऐसे में लोग शीत लहर से बचें और घरों से बाहर नहीं निकलें । बहुत जरूरी पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें । इधर शीत लहरी का प्रकोप के साथ साथ घने कुहरे के बीच‌ छुपे भगवान भास्कर सुर्य की किरणों की वजह से लोगों को अलाव की अत्यधिक आवश्यकता है । यदि प्रशासन द्वारा सभी चोक चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया तो गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । ज्ञात हो कि घने कुहरे के कारण सड़कों पर गुजरती छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन काफी धीमी हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!