Breaking News

सावित्री बाई फुले के साथ जयपाल सिंह मुंडा का भी जन्म दिवस: पृथ्वीराज हेमब्रम


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

आज सावित्रीबाई फूले का जन्मदिवस तो है ही , साथ ही आजही के दीन श्री जयपाल सिंह मुंडा का भी जन्मदिवस है । श्री जयपाल सिंह मुंडा भारत के एक महान नेता , महान विद्वान और महान खिलाड़ी थे ।

वो आदिवासी समाज से थे अर्थात ST थे , उनका जन्म तीन जनवरी 1903 को झारखंड में हुआ था । जिनका निधन 20 मार्च 1970 को दिल्ली में हुई थी । उक्त जानकारी समाजसेवी पृथ्वीराज हेमब्रम ने देते हुए बताया कि जयपाल सिंह मुंडा काफी उच्च शिक्षित व्यक्ति थे , तथा वे भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे । साथ ही बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर से उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी । वे जिंदगी भर एससी , एसटी , ओबीसी तथा अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों के पक्के समर्थक रहे । वे वर्ष 1928 में भारतीय हाकी टीम के कप्तान थे एवं वर्ष 1928 में उन्हें हाकी ऑलंपिक खेल में गोल्ड मेडल मिला था । उन्होंने आगे बताया कि श्री जयपाल सिंह मुंडा ने आदिवासी समाज की शिक्षा जागरुकता तथा आधुनिकता के लिए काफी काम किया । श्री हेंम्ब्रम अपनी ओर से श्री जयपाल सिंह मुंडा को नमन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!