अज्ञात अपराधियों ने मारा गोली मौके पर दो व्यक्ति की मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार की अहले सुबह कचरा चुनने गये दो व्यक्ति की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी है । घटना सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के जुगडी गांव की हे । बताया जाता है कि उक्त दोनों व्यक्ति सोमवार की सुबह कचरा चुनने जुगडी गांव पहुंचा था , तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने दोनों व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्ट मार्टम के लिए जमुई सदर भेजने के उपरांत जांच पड़ताल में जुट गई है । इस घटना के बाद बड़ी संख्या लोग जुट गए ओर शव को देखते ही आक्रोशित हो गए । मृतक शव की पहचान सोनो निवासी मनोज मांझी एवं बालेश्वर मांझी के रूप में की गई है । इधर छानबीन के दौरान पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!