Breaking News

महात्मा गांधी स्कूल जयपुर में सम्मानित हुई सिमुलतला की नौ वर्षीय जुही


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

महात्मा गांधी स्कूल जयपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरांडा गांव निवासी 09 वर्षिय जुही उर्फ गुड़िया को ट्राफी एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया है । करांटे चैंपियन जुही कुमारी को महात्मा गांधी स्कूल जयपुर के प्रधानाचार्य श्रीमती वसुधा शर्मा के नेतृत्व में ट्राफी एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया है । नौ वर्षीय जुही उर्फ गुड़िया ने ऑल इंडिया करांटे चैंपियन सीप में नैशनल लेबल पर छत्तीसगढ़ राज्य के विलासपुर से मैडल जीतकर बिहार प्रदेश तथा शिक्षा ग्रहण कर रही लाल कोठी महात्मा गांधी विधालय एवं गुरुजनों के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!