Breaking News

सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सामग्रियों का वितरण


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

215 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के निर्देश पर शुक्रवार को शिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन  किया गया । जिसमे मुंगेर जमुई सीमा से सटे बंगाली बांध स्थित जंगली छेत्रों के अदवरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय अदवरिया में शिविर लगाकर आस पास के विभिन्न गांवों में बसने वाले बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय एवं गरीब तबके के लोगों के बीच गर्म वस्त्र, कंबल , साड़ी , ब्लाउज , सिलाई मशीन , फुटबॉल , बॉलीवाल एवं नैट आदि विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया गया है । कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के द्वारा लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के लिए चलाकर हर संभव मदद ओर सहायता करती आ रही हे । उन्होंने मानव जीवन में शीक्षा को बहुत जरूरी बताते हुए लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा पर बढ़ावा देने पर जोर दिया । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास एवं रोजगार आदि पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं आप सबों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा । उन्होंने मुख्य धारा से भटकने वाले लोगों को वापस मुख्य धारा में जुड़ने का अपील करते हुए कहा कि जंगली छेत्रों में बसने वाले युवाओं को जागृत करने एवं उन्हें सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि उन्हें यह पता चल सके कि मुख्य धारा में रहने पर सरकारी  सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर लोगों को कितना आनंद मिलता है । 


मौके पर उपस्थित भीमबांध के कंपनी कमांडर श्री अरविन्द कुमार राय ने कहा कि कंपनी की ओर से शिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत आदिवासी समुदाय के विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच सामग्रियों का वितरण किया जाना आगे भी जारी रहेगा । इस मौके पर कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के अलावा कंपनी कमांडर अरविंद कुमार राय , एडीसनल एस० पी० श्री ओंकार नाथ सिंह जमुई , एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार जमुई , लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार , स्थानीय मुखिया नरेश कोड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी ओर ग्रामीण जन मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!