पुर्व विधायक स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव की आठवीं पुन्य तिथि समारोह पूर्वक संपन्न
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चकाई जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए जाने जाते है पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव :- विजय प्रकाश
फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्याल चकाई परिसर में शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर फाल्गुनी प्रसाद यादव की पत्नी और चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं पुत्र विजय शंकर यादव के द्वारा पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पूर्व विधायक सावित्री देवी , विजय शंकर यादव तथा परिवार के सदस्यों सहित चकाई के लोगों ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि देकर दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस दौरान पूर्व विधायक स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया । मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , पूर्व मंत्री विजय प्रकाश , झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान , पूर्व विधायक सावित्री देवी , राजेन्द्र यादव , पूर्व जिला प्रसाद श्रीकांत यादव , बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव , केदार मुर्मू , सोनो प्रखंड पुर्वी भाग के पुर्व जिला पार्षद सदस्य प्रतिनिधि रामचरित्र मंडल एवं बलराम मंडल , चकाई प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी , उप प्रमुख धांति देवी , प्रभारी प्राचार्य डॉ० रविशंकर यादव , त्रिवेणी यादव , भाजपा के वरिष्ठ नेता अंगराज राय , रंजीत सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय , संतु यादव , प्रहलाद रावत , धर्मवीर आनंद , लोजपा नेता प्रसादी पासवान , भुनेश्वर पासवान , मनोज पोद्दार , राजीव रंजन वर्मा , शिवनारायण यादव ,
प्रो० डा० दिवाकर कुमार , सी० सी० डी० सी० मुंगेर विश्वविद्यालय आदि ने पूर्व विधायक की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । श्रद्धांजलि सभा के बाद लोगों ने महा प्रसाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया । पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि इस दुनिया में इंसान आता है और चला जाता है लेकिन उनके द्वारा किए गए अच्छे कर्मों की याद लंबे समय तक लोगों के जेहन में बनी रहेगी । उन्होंने कहा कि फाल्गुनी यादव ऐसे इंसान थे जिनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की खुशबू हमेशा फिजा में जिंदा रहेगी । वह बड़े शिक्षा प्रेमी थे । चकाई जैसे पिछड़े इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए जाने जाते हैं ।उन्होंने अपनी मेहनत से राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया ।परिणाम की परवाह किए बगैर वे हमेशा गरीबों की आवाज को बुलंद करने में लगे रहे । हमेशा चकाई के विकास की चिंता करने वाले फाल्गुनी जी अमर रहेंगे ।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि स्व० यादव अपने पूरे जीवनकाल में मजदूरों , गरीबों , कमजोर वर्गों के हित की लड़ाई लड़ते रहे । पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि पूर्व विधायक स्व० फाल्गुनी प्रसाद यादव चकाई की जनता के दिलो दिमाग पर राज करते थे । उन्होंने आगे कहा कि वे मुखर वक्ता के रूप में प्रसिद्ध थे । उनके दृड़ इच्छा शक्ति और अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि प्रखंड के बच्चों को अब उच्च पढ़ाई के लिए बाहर के शहर नहीं जाना पड़ता है । चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना कर यहां के गरीब छात्रों को उंची पढ़ाई का अवसर प्रदान किया । गरीब छात्र उच्च शिक्षा से कहीं वंचित नहीं रह जाएं इसके लिए वे हर क्षण चिंतित रहते थे । वे चार बार बिहार विधान सभा के लिए चकाई विधान सभा का प्रतिनिधित्व किया । मौके पर
चंद्रशेखर पंडित , वरुण यादव , राजीव यादव , रमेश यादव , लालू कुमार ललन , ललन पासवान तथा संतोष यादव ने पूर्व विधायक की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । श्रद्धांजलि सभा के बाद लोगों ने महाप्रसाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!