Breaking News

राजद ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पीपीवाई कॉलेज मोड़ स्थित चकाई राजद कार्यालय के समीप जननायक स्व0 कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती राजद कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम किस्कु ने की। इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर पूर्व विधायक सावित्री देवी , राजद नेता विजय शंकर यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस मौके पर पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर आज हम लोगों को चलने की जरूरत है । आगे कहा कि कर्पूरी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास किया था । उन्होंने ऊंच नीच और जात पात के भाव को समाप्त कर बिहार की राजनीति को एक नई दिशा दी थी । इस मौके पर नुन्धन शर्मा , कल्लू यादव , मनोज यादव , कालेश्वर यादव , लक्ष्मण पंडित , दिनेश पासवान , लालू कुमार ललन , राकेश पासवान , कमलाकांत पांडेय , जनार्दन यादव , रामदेव यादव , सुरेंद्र यादव , विनय हांसदा , सिकन्दर यादव , ललन यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!