बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें:- मनोज पोद्दार
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा रामचरित मानस के संबंध में दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जल्द ऐसे गैर जिम्मेदार शिक्षामंत्री को बर्खास्त कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उनके इस गैर जिम्मेदाराना बयान से हिन्दुओं की धार्मिक भावना को आहत पहुंचा है। साथ ही राजद की बहुसंख्यक हिंदुओं के प्रति जो विचार है वह भी उजागर हुआ है। ऐसे में नीतीश कुमार को सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले इस शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस बयान में मुख्यमंत्री की भी सहमति है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!