लोजपा जिला महासचिव दुखन सिंह का निधन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोजपा रामविलास के जिला महासचिव सह समाज सेवी दुखन सिंह का निधन हो गया है । वे 65 वर्ष के थे । उनके निधन से परिजनों में मातम छा गई है । परिजनों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों पुर्व से बीमार चल रहे थे , तभी अचानक शनिवार के देर शाम उनका निधन हो गया । दुखन सिंह की अकस्मात हुई मौत की सूचना पाकर क्ई लोजपाई एवं समाज सेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उनकी अंतीम दर्शन को पहुंचे । लोजपाईयों ने इस दुख की घड़ी में शौक संतत्व परिजनों को धैर्य बंधाते हुए मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने भगवान से प्रार्थना किया । उन्होंने कहा कि दुखन सिंह के अकस्मात हुई निधन से लोजपा ने एक सच्चा और प्रखर नेता को खो दिया है । वे सच्चे और दिल के धनी व्यक्ति थे । मृतक दुखन सिंह के शव को रविवार को दाह संस्कार किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!