Breaking News

ग्रामीणों ने नीलगाय को पकड़ किया वन विभाग के किया हवाले


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

चकाई थाना क्षेत्र के पाटजोरी गांव के समीप रविवार को ग्रामीणों ने एक नीलगाय को पकड़ कर वन विभाग को सौँप दिया । नील गाय के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई तथा विलुप्त हो रही उक्त नील गाय के इस प्रजाति को एक झलक देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । ग्रामीणों के अनुसार भटके नील गाय रविवार को खेत के पास देखा गया तभी स्थानीय ग्रामीणों ने उसे किसी तरह पकड़ रस्सी लगा कर पाटजोड़ी गांव में बांधकर रखा । तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना वन विभाग के अधिकारी को दिया गया । सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मी बालेश्वर हाजरा , फारेस्टर सोनू कुमार , राजू कुमार एवं दीपनारायण पाल मौके पर पहुंचे और नील गाय को कब्जे में ले लिया । विलुप्त हो रही इस प्रजाति के गाय को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही ।

। लोगों में इस बात की चर्चा आम थी कि वर्तमान में इस प्रजाति के नील गाय अक्सर नेपाल के जंगलों में देखा जा सकता है । इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रात को मधुवा जंगल में इसे छोड़ दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!