सीआरपीएफ द्वारा आदिवासी युवाओं को परिभ्रमण पर भेजना लगातार तिसरे दीन जारी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- 215 बटालियन सीआरपीएफ ने रविवार को कुल 20 आदिवासी युवाओं को परिभ्रमण के लिए दिल्ली भेजा
- आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बसने वाले युवाओं को परिभ्रमण पर भेजना लगातार जारी
::---- जमुई लखीसराय सीमावर्ति इलाके एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बसने वाले आदिवासी समुदाय के युवक ओर युवतियों को दिल्ली परिभ्रमण के लिए 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री जोगेंद्र सिंह मोर्या के निर्देश पर एवं कुल 20 युवकों की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । उप कमॉडेड श्री राम सिंगर राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित जमुई लखीसराय सीमावर्ति इलाकों के बेंगाली बांध , श्रीकृष्ण कोड़ासी , काचुआ , पीरी बाजार , काजरा तथा चानन सहित विभिन्न गांवों में गरीबी में जीवन यापन कर रहे आदिवासी समुदाय के बच्चों को जागृत करने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ कर उन्हें भ्रमण के लिए दिल्ली रवाना किया गया है । उन्होंने बताया कि आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 20 , 20 बच्चों की टोली को सीआरपीएफ के जवानों के साथ अन्य प्रदेश परिभ्रमण के लिए भेजा जाना लगातार जारी है । उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांवों के बच्चों को एकत्रित कर एवं नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त सहयोग से भ्रमण के लिए रवाना किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि परिभ्रमण से बच्चों को दुसरे राज्यों की सांस्कृति , वेष भूषा , खान पान तथा रहन सहन की जानकारी प्राप्त होगी । साथ ही देश के अंदर मुख्य धारा में रहने वाले लोग किस प्रकार अपना जीवन यापन करते हैं इसकी जानकारी बच्चों को प्राप्त होगी । इधर भ्रमण पर जा रहे बच्चों में काफी खुशियों की झलक दिखाई पड़े । ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वारा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत कुल 20 आदिवासी बच्चों की टोली को देश की सांस्कृतिक एवं इतिहास से अवगत कराने के लिए तिसरे दीन रविवार को दिल्ली भेजा गया है । इसके पुर्व झारखंड की राजधानी रांची एवं पंजाब तथा चंडीगढ़ आदि विभिन्न शहरों के लिए रवाना किया गया है । मौके पर 215 विं वाहिनी के उप कमांडेंट श्री राम सिंगर राम के अलावा चितरंजन मंडल , उप निरीक्षक जीडी प्रणव कुमार सहित क्ई जवान मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!