Breaking News

सोहराय मिलन समारोह मनाने को ले बैठक 25 जनवरी को मनाने का निर्णय


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

भाई बहनों की पवित्र ओर अटुट संबंधो का त्योहार सोहराय को धुमधाम से मनाने के लिए आदिवासी कल्याण छात्रावास चकाई में एक आवश्यक बैठक समाज सेवी पृथ्वीराज हेमब्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक के दौरान पुर्व मे विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित अलग अलग तारीखों में सोहराय मिलन समारोह को मनाने का फैसले को खारीज करते हुए सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 25 जनवरी 2023 को आदिवासियों का महत्वपूर्ण त्योहार सोहराय मिलन समारोह को धुमधाम से मनाया जाएगा । बैठक में सर्वसम्मति से समाज सेवी पृथ्वीराज हेमब्रम को संयोजक बनाया गया जबकी कारमेल मुर्मू एवं श्यामलाल सोरेन तथा राजु कौल को अध्यक्ष , सुभाष मुर्मू एवं मोतीलाल हेम्ब्रम तथा बिनोद मुर्मू को सचिव , सरोजकांत हांसदा एवं जयांत हांशदा तथा जैम्स हांसदा को कोषाध्यक्ष , मोतीलाल हांशदा एवं राजेश मरांडी को उप सचिव बनाया गया है । इसके अलावा दर्जनों युवाओं को सदस्य के रूप में मनौनित किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!