74 वां गणतंत्र दिवस डुमरी में समारोह पूर्वक संपन्न
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
74 वां गणतंत्र दिवस लखन कियारी पंचायत के डुमरी गांव स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगम्बर पांडेय के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाया गया । मौके पर उपस्थित लखन कियारी पंचायत की मुखिया श्रीमती सौनी देवी के द्वारा झंडोत्तोलन कर लहलहाते तिरंगे को सलामी दी गई । इस दौरान राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करते हुए देश में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति अमर रहे का नारे लगाए गए । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के द्वारा गणतंत्र दिवस से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। झंडोत्तोलन की समाप्ति के बाद मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुखिया श्रीमती सौनी देवी , मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय के अलावा प्रदीप मंडल , प्रदीप पांडेय , भरत सिंह , शिवशरण पांडेय , उदय दास , मिथलेश पांडेय , राजन सिंह , अर्जुन दास , दिनानाथ मंडल , सुरेश पांडेय , गोपाल पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । थाना परिसर सोनो में थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार , पंचायत भवन नैयाडीह में मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी , दहियारी पंचायत स्थित पंचायत भवन में मुखिया भीम रजक , ढोंढरी पंचायत के निमारे गांव स्थित मनरेगा भवण में मुखिया राम ठाकुर , पंचायत भवण लाली लैवाड़ में मुखिया रोहित यादव , पैरा मटिहाना पंचायत के नैयाडीह गांव स्थित पंचायत भवन में मुखिया श्रीमती रंभा कुमारी कुशवाहा , गंदर पंचायत के पंचायत भवण में मुखिया सुनील दास , रजौन पंचायत के सामुदायिक भवन मोहनाडीह में एस एस बी चरका पत्थर के जवानों की मौजूदगी में रजौन पंचायत के मुखिया साजो बीबी एवं मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी के द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर लहलहाते तिरंगे को सलामी दी गई हे । इसी प्रकार लोहा पंचायत स्थित पंचायत भवन में मुखिया श्री जमादार सिंह , महेश्वरी पंचायत स्थित तीनखुंटी बंगला में मुखिया श्री अवधेश सिंह , बेलंबा पंचायत के सामुदायिक भवन में मुखिया मो० ग्यास अंशारी , छुछनरिया पंचायत में मुखिया माइकल भुल्ला , कैशो फरका पंचायत में मुखिया गणेश तुरी , प्रेम सागर ढाबा बटिया में पुर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान , बिड़ी मजदूर कार्यालय बटिया में बिड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह सरपंच संघ के पुर्व जिला अध्यक्ष श्री दिनदयाल बरनवाल , ढोंढरी गांव स्थित लाला टोला में समाज सेवी सह अधिवक्ता आशुतोष कुमार सिन्हा के द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया एवं उड़ते तिरंगे को सलामी दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!