Breaking News

बड़ी संख्या में हथियार सहित तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर मलैपुर थाना की पुलिस ने अंतराज्यीय हथियार तस्कर को तीन पिस्तौल और पांच खाली मैगजीन तथा एक मौबाईल के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार हथियार तस्कर मुंगेर जिले के थाना मुफस्सिल अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी मुस्तकीम अंशारी का पुत्र इरसाद अंशारी के रूप में की गई है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने गुरुवार को मलैपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करते हुए बताया कि तस्करों द्वारा हथियार का खेप लाये जाने की सुचना पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन को मिली थी , उनके निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया और छापामारी अभियान चलाकर उसे हथियार सहित दबोच लिया गया है । दबोचे गए हथियार तस्कर ने बताया कि सभी हथियारों को मुंगेर से जमुई रेलवे स्टेशन से झारखंड प्रदेश के धनबाद तस्करी करने लेकर जा रहा था तभी उसे नरसोता बहियार के समीप दबोच लिया गया है । इस संबंध में गिरफ्तार हथियार तस्कर से पुछताछ की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!